मंगलवार को एक अहम फैसला लते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल के शेष मैच स्थगित कर दिए हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की यह सलाह भी दरकिनार कर दी है कि आईपीएल के शेष मैचों को किसी अन्य देश में आयोजित कर दिया जाए जिससे खिलाड़ियों पर कोरोना का खतरा भी न रहे और मैच भी आयोजित करा लिए जाएं। बताया जा रहा है कि इस फैसले को लेने में पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अहम भूमिका निभाई जिसके लिए लोग उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं। आईपीएल के मैचों को रद्द कराने के लिए सबसे पहले मुहिम छेड़ने वाले शहरी मामलों के जानकार भाजपा नेता जगदीश ममगाई ने अमर उजाला से कहा कि कोरोना काल में यह पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कने वाला आयोजन था। लोग कोरोना के कारण अस्पताल से लेकर अपने घरों तक में मर रहे हैं और उसी पर कुछ लोग आईपीएल के मैच करा रहे थे और मैच के बाद पार्टियां आयोजित कर आनंद ले रहे थे। यह लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ था जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील कर इन मैचों को रद्द कराने की अपील की थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महत्त्वपूर्ण पदाधिकारी राजीव शुक्ला ने इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईपीएल के शेष मैचों को फिलहाल के लिए स्थगित किया जा रहा है। आईपीएल की गवर्निग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा है कि आईपीएल के शेष मैचों को बाद में आयोजित कराने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल इस महीने इस तरह का कोई निर्णय लेना संभव नहीं है। दरअसल, क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोरोना काल में भी मैचों को कराने के पीछे यह तर्क दिया था कि इस दौरान खिलाड़ियों और सभी सपोर्टिंग स्टाफ को बायो बबल में रखा जाता है जहां उनके संक्रमित होने की कोई संभावना नहीं होती है। लेकिन पाया गया है कि कई टीमों के कई खिलाड़ी बायो बबल में रहने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हो गए। कुछ सपोर्टिंग स्टाफ को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल से पीछे हटने की इच्छा भी जताई थी। इसका परिणाम हुआ कि बीसीसीआई को अंततः आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा।