पर्यटन को 10597 करोड़ का नुकसान

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोविड महामारी के कारण पर्यटन क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है। आईआईएम काशीपुर की अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग को 10597 करोड़ का नुकसान आंका गया। जिसमें 23 हजार से अधिक लोगों को रोजगार का नुकसान हुआ है।  

पर्यटन मंत्री महाराज ने होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के साथ चार धामों के तीर्थ पुरोहितों व हकहकूकधारियों ने फेसबुक लाइव से संवाद किया। महाराज ने कहा कि कोविड महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव पर्यटन उद्योग पर पड़ा है। आईआईएम काशीपुर ने पर्यटन क्षेत्र को नुकसान पर अध्ययन रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें होटल इंडस्ट्री को 1439 करोड़ का नुकसान आंका गया है। होटलों में काम करने वाले 21519 लोगों को रोजगार का नुकसान हुआ है। इसी तरह साहसिक पर्यटन को 72.67 करोड़ और 986 लोगों को रोजगार छीन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *