महामारी की मार अलग अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर नजर आ रही है। अभी तक महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में हालात गंभीर थे, लेकिन अब राज्यों में महामारी का असर बदल रहा है। जिन राज्यों में संक्रमण का असर ज्यादा था, वहां नए मामले कम हो रहे हैं लेकिन जहां पहले कम थे वहां बढ़ने लगे हैं।
खासतौर पर मध्यप्रदेश और कर्नाटक में अब हालात बिगड़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में इस समय 45 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना की संक्रमण दर 10 फीसदी और 28 जिलों में यह 20 फीसदी से काफी ज्यादा है। हालात यह हैं कि वहां सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और इसके चलते अस्पतालों पर भार भी बढ़ रहा है। वहीं, कर्नाटक की बात करें तो यहां 29 जिलों में संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक है। लेकिन गौर करने वाली बात है कि 29 में से 26 जिले में यह दर 20 फीसदी से ज्यादा है। इसी तरह देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में अब हालात गंभीर हो रहे हैं। हरियाणा के 22 जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं।