कोविड टेस्ट रिपोर्ट मांगने वालों को कंगना का जवाब और नेपोटिज्म पर मल्लिका शेरावत का बयान

हाल ही में कंगना रणौत ने अपने कोरोना निगेटिव होने की खबर दी थी। इसकी जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। कंगना आठ मई को संक्रमित पाई गई थीं और घर में ही पृथकवास में रह रही थीं। इसके साथ ही कंगना ने लिखा था, ‘‘आप सभी के प्रेम और शुभेच्छाओं से मैं अब संक्रमण मुक्त हो गई हूं।  मैंने वायरस को कैसे हराया इस बारे में बहुत कुछ कहना चाहती हूं लेकिन मुझे कोविड फैन क्लब्स को आहत न करने के लिए कहा गया है। हां वायरस के लिए जरा भी अनादर दिखाओ तो वाकई में कुछ लोग ऐसे हैं जो आहत हो जाते हैं। खैर, आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’’ बस इसी के बाद से विवाद शुरू हो गया था। लेकिन थोड़ी देर बाद ही कंगना ने अपना अनुभव साझा किया। इसके बाद कुछ लोगों ने कंगना से निगेटिव रिपोर्ट का सबूत मांगा। जिसपर अब उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में हाहाकार के हालात देखने को मिल रहे हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच मरीज कई तरह की हेल्थ केयर की कमियों का सामना कर रहे हैं। वहीं इस मुश्किल वक्त में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपने-अपने तरीके से मदद करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच अभिनेता सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ से होने वाली सारी कमाई को कोरोना काल में देश की मदद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके जरिए कोविड रिलीफ सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। अब उन्होंने उन लोगों के लिए ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर्स ऑर्डर किए हैं जिन्हें इसकी इमर्जेंसी में जरूरत होती है। अभिनेता ने जीशान सिद्दीकी द्वारा की गई तस्वीर को अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर री-पोस्ट किया है। अभिनेता ने बताया कि 500 ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर्स की पहली खेप मुंबई पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *