रायपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की सत्रह पेटी समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। रायपुर एसओ दिलबर नेगी ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिगध कार तपोवन पुल के समीप पहुंच रही है।सूचना पर एसएसआई आशीष रावत, एसआई सुरेंद्र राणा के नेतृत्व में टीम गठित कर चेकिंग की गई।पुलिस ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड नंबर की दो अलग-अलग कार को रुकवा लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली। कार से पुलिस को सत्रह पेटी अंग्रेजी शराब की मिली। पूछताछ में नाम यश चौधरी पुत्र बालेश्वर चौधरी निवासी दशमेश विहार रायपुर, अंकित चौहान पुत्र जय सिंह चौहान निवासी ओल्ड सर्वे रोड, गौरव राणा पुत्र राजेश राणा निवासी मंगलुवाला नालापानी और दीपक कुमार पुत्र स्व. अशोक कुमार निवासी तपोवन रोड बताए। एसओ ने बताया कि चारों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।बताया कि आरोपी शराब की तस्करी के लिए भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे थे। आरोपियों नेशराब राजपुर क्षेत्र स्थित शराब के ठेके से लेकर आने की बात कही है।
50 पव्वे समेत धरा
देहरादून।शहर कोतवाली पुलिस ने शराब की तस्करी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस चौकी प्रभारी धारा शिशुपाल राणा ने बताया कि मंगलवार की रात्रि को पुलिस ने डंगवाल मार्ग तिराहे पर चेकिंग की। पुलिस ने युवक को रोककर तलाशी ली। उसके पास से पच्चे पव्वे अंग्रेजी शराब केबरामद किए गए। बताया कि विशाल चावला पुत्र सुंदर लाल निवासी चूक्खुमोहल्ला के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।