मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष उपलब्धियों के साथ चुनौतियों से भरे रहे। इन दो सालों में तीन अहम एजेंडों में से दो राममंदिर और अनुच्छेद-370 के लक्ष्य पाने में सफलता मिली। हालांकि, बीते कार्यकाल की तरह सरकार और भाजपा राजनीतिक मोर्चे पर सफलता के झंडे नहीं गाड़ पाई। कोरोना की दूसरी लहर ने ताकतवर ब्रांड मोदी के सामने सबसे बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है । मोदी 2.0 का पहला साल दूसरे के मुकाबले बेहतर रहा। पहले ही साल पार्टी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को खत्म करने में सफल रही और अयोध्या विवाद का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आया। इसके कारण तीसरे एजेंडे समान नागरिक संहिता के पक्ष में देशव्यापी माहौल बना। तमाम विरोधों के बावजूद सरकार नागरिकता संशोधन बिल को कानूनी जामा पहनाने में भी सफल रही।