दैनिक संक्रमित और मौत के आंकड़ों में एक बार फिर बढ़ोतरी, 1.32 लाख नए मामले दर्ज

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 54 दिन के बाद सबसे कम यानी 1.27 लाख दर्ज किए गए। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश में 1.32 लाख मामले सामने आए जबकि 3207 मरीजों की मौत हुई। कोरोना के दैनिक मामले कम होने और रिकवरी रेट बढ़ने की वजह से कई राज्यों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत कुछ राज्य कोरोना पाबंदियों में छूट दे रहे हैं। हालांकि कोरोना के घटते हुए खतरे को देखते हुए भी 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया। इधर आईसीएमआर ने कहा है कि दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टर ने अपनी जान गंवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *