उत्तराखंड में ब्लैक फंगस (म्यूकरमायसिस) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को देहरादून जिले में सात नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि सात मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल मरीजों की संख्या 222 और 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि नैनीताल जिले में 20 मरीज और तीन की मौत हुई है। ऊधमसिंह नगर जिले में एक मरीज और एक की मौत हुई है।
ब्लैक फंगस के सबसे अधिक 147 मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। जबकि हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 26, दून मेडिकल कॉलेज में 12, सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज में 15 मरीजों का इलाज चल रहा है।