देश के कई हिस्सों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली में सोमवार यानी आज से अनलॉक 2.0 शुरू होने जा रहा है। इस दौरान 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चलेंगी और निजी और सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के आने की इजाजत है। वहीं सोमवार को देश में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 2427 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इधर कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन पर खासा जोर दिया जा रहा है। हालांकि कोरोना वैक्सीन की किल्लत की वजह से कई जगहों पर 18+ वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी गई है। आज से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अनलॉक शुरू होते ही राजधानी दिल्ली के आईटीओ में जाम लगने लगा।