उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने ऋषिकेश-भानियावाला स्टेट हाईवे व छह अन्य राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित करने की मांग की। गड़करी ने मुख्यमंत्री को सभी प्रस्तावों पर विचार कर समाधान निकालने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रालय से छह राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। केंद्र को इनके संबंध में प्रस्ताव भेज दिए गए हैं।
इन छह राजमार्गों के लिए मिली सैद्धांतिक मंजूरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को राज्य सरकार ने समय पर प्रस्ताव उपलब्ध करा दिया है। राज्य सरकार ने 06 राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में जल्द अधिसूचित करने का अनुरोध किया है। इनमें खैरना-रानीखेत(34 किमी), बुआखाल-देवप्रयाग(49 किमी), देवप्रयाग-गजा-खाड़ी(70किमी), पाण्डुखाल-नागचुलाखाल-उफरीखाल-बैजरों (64 किमी), बिहारीगड़-रोशनाबाद(33 किमी), लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-नैनीडांडा-मोहन-रानीखेत (274 किमी) शामिल हैं।