पेट्रोल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं और देश के कई हिस्सों में 100 रुपये प्रति लीटर की कीमत को पार कर गई है। पेट्रोल के लगातार महंगा होने की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों को एक किफायदी और फायदेमंद विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया स्टेज 2 (फेम इंडिया 2, FAME II) योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सब्सिडी बढ़ाने के सरकार के फैसले के बाद, Revolt Intellicorp ने अब अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक RV400 की कीमत में बड़ी कटौती का एलान किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब Revolt RV400 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपये कर दी गई है। कंपनी ने RV400 की कीमत में करीब 28,000 रुपये की कटौती की है। कीमत में कटौती के साथ ही, Revolt RV400 की कीमत अब बजाज पल्सर NS125 जैसी बाइक के बराबर पहुंच गई है। बता दें कि यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो एक बार फुल चार्जिंग करने पर 150 किलोमीटर से ज्यादा का ड्राइविंग रेंज देती है।