नई दिल्ली। क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने नाम से मोहम्मद हटाने की नसीहत मिलने पर पाकिस्तानी ट्विटर यूज़र को करारा जवाब दिया है। कैफ ने आमिर अकरम नाम के पाकिस्तानी यूज़र को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘मुझे अपने नाम पर गर्व है। आमिर का अर्थ है ‘जीवन से भरा हुआ’, जिसकी आपको ज़रूरत है’।
दरअसल कुलभूषण जाधव की फांसी के मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भारत को बड़ी जीत मिली। भारत की इस जीत पर क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपनी खुशी ट्विटर पर व्यक्त की। कैफ ने ट्वीट करके भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को धन्यवाद दिया।
मोहम्मद कैफ का ये ट्वीट पाकिस्तान के ट्विटर यूजर आमिर अकरम को पसंद नहीं आया। आमिर ने कैफ को ट्वीट कर कहा कि मोहम्मद कैफ तुम अपने नाम से मोहम्मद हटा दो।
इस ट्वीट के बाद मोहम्मद कैफ ने आमिर अकरम को मुंहतोड़ जवाब दिया। कैफ ने ट्वीट कर कहा कि, ‘वाह! अगर मैं भारत की जीत का समर्थन करता हूं, तो मुझे मोहम्मद को निकालना चाहिए। मुझे अपने नाम पर गर्व है। आमिर का अर्थ है ‘जीवन से भरा हुआ’, जिसकी आपको जरूरत है।’ कैफ के इस जवाब ने आमिर अकरम की बोलती बंद करवा दी।