उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद अब 12 जुलाई से कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षकों को नियत तिथि से स्कूलों में उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। अगले आदेश तक बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाया जाएगा। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। शाम तक इस संबंध में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आदेश जारी कर दिया गया। जिसके तहत 12 जुलाई से प्रदेश के कक्षा एक से 12वीं तक के समस्त स्कूलों को खोलने और शिक्षकों को उपस्थित होने को कहा गया है। छात्रों को अभी स्कूल आने की मनाही है। शिक्षक फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से ही पठन-पाठन का कार्य करेंगे। छात्रों के लिए स्कूल आने को लेकर शिक्षा मंत्री का कहना है कि इसको लेकर मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कर फैसला लिया जाएगा।