बेल्जियम में कोरोना वायरस के बदलते वैरिएंट का एक अपने तरह का पहला मामला सामने आया है। यहां 90 साल की एक बुजुर्ग महिला कोरोना के एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग वैरिएंट्स से एक साथ संक्रमित हो गई और महिला की जान चली गई। जांच में पाया गया कि महिला कोरोना के अल्फा और बीटा दोनों ही वैरिएंट्स से संक्रमित थी। इस मामले ने शोधकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है।
महिला काफी समय से घर में अकेले रह रही थी। महिला ने अभी तक कोरोना रोधी वैक्सीन नहीं लगवाई थी। बीते दिनों तबीयत बिगड़ने पर बेल्जियम के आल्स्ट शहर में ओएलवी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसी दिन महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। शुरुआत में महिला का ऑक्सीजन स्तर अच्छा रहा लेकिन उसकी तबीयत तेजी से खराब होती गई और सिर्फ पांच दिनों के अंदर महिला की मौत हो गई।महिला की कोरोना रिपोर्ट पर एक्सपर्ट्स ने पड़ताल शुरू की तो पता लगा कि महिला में कोरोना का अल्फा स्ट्रेन भी था, जो ब्रिटेन में सबसे पहले मिला था और बीटा वेरिएंट भी, जो सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।