प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगभग सभी जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और चमक के साथ बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून में रविवार को फिलहाल मौसम साफ है। मसूरी में देर रात से बारिश हो रही है ,कोहरा भी छाया है। वहीं हरिद्वार में भी बादल लगे हुए हैं।
वहीं शनिवार रात और रविवार की सुबह हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, गुलाबकोटी एवं हनुमानचट्टी के पास मलबा आने से बंद हाे गया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है। बीआरओ के मजदूर मार्ग खोलने में जुटे हैं। सुबह 11 बजे तक राजमार्ग खुलने की संभावना है। भारी बारिश के कारण थराली-देवाल मोटर मार्ग सहित कई सड़कें अवरुद्ध हैं। यहां शनिवार रात से शुरू हुई भारी बारिश रविवार सुबह को भी जारी है। जगह-जगह भूस्खलन से आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही है। यहां नदी-नाले में उफान पर हैं। कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग बगोली-नारायणबगड़-हरमनी के बीच कई जगहों पर भारी मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक बारिश का क्रम जारी है। इसकी वजह से समूची पिंडरघाटी की बिजली गुल है। रुद्रप्रयाग जिले में आसमान में हल्के बादल छाए हैं। श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। पुरोला, मोरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी, उत्तरकाशी और बड़कोट में आज सुबह बारिश हुई है।