लखनऊ में आतंकी पकड़े जाने के बाद सीमा पर बढ़ी सतर्कता

लखनऊ में रविवार को अलकायदा समर्थक दो आतंकियों के पकड़े जाने के बाद यहां भारत-नेपाल सीमा पर भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अधिकारियों ने सभी चौकियों के स्टाफ से संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखने के लिए कहा है, इसलिए सीमा पर पुलिस और एसएसबी पूरी तरह चौकन्नी है।

यूपी पुलिस की एटीएस ने रविवार को दो आतंकियों को दबोचा है। इसके बाद बनबसा की संवेदनशील भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी को सतर्क कर दिया गया है। एसएसबी 57वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट बीपीएस नेगी ने बताया कि सीमा पर एसएसबी पूरी तरह से सतर्क है।

उन्होंने एसएसबी से बनबसा सीमा पर एसएसबी जवानों को संदिग्ध, बाहरी और अनजान लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए कहा है। उधर सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि सीमा पर पुलिस पहले से ही चौकस है। फिर भी उन्होंने जिले के प्रवेश द्वार पर भी पुलिस को सतर्क किया है। बाहरी, संदिग्ध और अनजान लोगों के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया तंत्रों को भी अलर्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *