केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की तर्ज पर पंच बदरी और पंच केदार को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग पंच बदरी और पंच केदार में हेलीपैड का निर्माण करेगा। एयर कनेक्टिविटी सुविधा से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालु आसानी से इन मंदिरों के दर्शन करने पहुंच सकते हैं।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदारनाथ व बदरीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री पंच बदरी और पंच केदार के दर्शन भी कर सकें, इसलिए दोनों मंदिरों को भी हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।
पर्यटन विभाग के माध्यम से पंच बदरी और पंच केदार में हेलीपैड बनाने की योजना तैयार की जा रही है। सरकार की ओर से कनेक्टिविटी टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। धार्मिक व पर्यटक स्थलों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।