हरिद्वार से टैंकरों से गंगाजल ले जा सकेंगे कांवड़ सेवा संघ

कोविड संक्रमण के फैलाव की आशंका के चलते हरिद्वार कांवड़ मेला 2021 रद्द है। पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने मंगलवार को कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए सीसीआर सभागार में इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग की।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि दूसरे प्रदेशों के कांवड़ सेवा संघ हरिद्वार से टैंकर में गंगाजल भरकर ले जा सकेंगे। इसके लिए संघ को अपने जिले की पुलिस से अनुमति लेकर हरिद्वार आना होगा। बॉर्डर पर अनुमति पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। कोविड की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। कुंभ आयोजन के दौरान दूसरी लहर में संक्रमण काफी तेजी से फैला था। कोविड संक्रमण के फैलाव की आशंका को देखते हुए दूसरी बार भी हरिद्वार कांवड़ मेला रद्द कर दिया गया है। कांविड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए यूपी के सीमावर्ती जिलों के पुलिस प्रशासन के साथ बैठकों का दौर चल रहा है। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक वी मुरुगेशन ने इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग की। बैठक में शामिल दूसरे प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों से कहा कि कांवड़ लेने हरिद्वार आने वालों को अपने ही जिलों में रोका जाए। अपने-अपने सीमावर्ती बॉर्डरों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को तैनात किया जाए। रेलवे के अधिकारियों से कहा कि वह भी रेलवे स्टेशन एवं अन्य माध्यमों से भी जनहित में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। जिससे देश के कोने-कोने से आने वाले शिव भक्तों को जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *