विद्यामंदिर क्लासेज का अनूठा टेस्ट

देहरादून। छात्रों के लिए सही कैरियर और स्ट्रीम का चयन वाकई एक कठिन कार्य है और लगभग 85 फीसदी छात्रों के लिए सही निर्णय लेना अत्यंत कठिन कार्य होता है। छात्रों को अपना सपना साकार करने के लिए शिक्षित करने तथा प्रोत्साहित करने के अपने प्रयासों के तहत विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) ने मिंडलर के सहयोग से दो अभिनव टेस्ट- वीएमसी दिशा और वीएमसी विजन शुरू किया है। विद्यामंदिर क्लासेज ने हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जरिये छात्रों की जरूरतें पूरी कर सुकून महसूस किया है। वीएमसी दिशा और विजन स्कूल से इतर प्रोग्राम को मजबूती देने के इरादे से वीएमसी द्वारा शुरू किया गए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह अपनी तरह का पहला प्रोग्राम है जिसमें स्ट्रीम और कैरियर तय करने के लिए छात्रों की परीक्षा ली जाती है और ये दोनों प्रोग्राम आठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए हैं। वीएमसी विजन जहां ग्यारहवीं और बारहवीं के विज्ञान छात्रों को अपने कैरियर के अनुकूल उचित क्षेत्र चुनने के लिए विशेष रूप से बनाया गया है, वहीं वीएमसी दिशा आठवीं से लेकर दसवीं तक के छात्रों को वैज्ञानिक और सटीक तरीके से अपनी स्ट्रीम चुनने की प्रक्रिया शुरू करने के अनुकूल बनाया गया है। वीएमसी दिशा (स्ट्रीम सेलेक्टर) और वीएमसी विजन (कैरियर डिस्कवरी) को उद्योग विशेषज्ञों ने विकसित किया है, जो दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में हैं। ये दोनों टेस्ट नेशनल कैरियर डेवलपमेंट एसोसिएशन और कैरियर डेवलपमेंट अलायंस, यूएसए से संबद्ध मॉडल पर आधारित हैं। विद्यामंदिर क्लासेज में एकेडमिक्स डायरेक्टर सौरभ कुमार ने कहा, छात्रों को जानकारी और मार्गदर्शन देने के साथ ही उन्हें अपने जीवन के महत्वपूर्ण फैसले लेने में मदद करने का लक्ष्य रखते हुए वीएमसी दिशा और वीएमसी विजन छात्रों की क्षमता को विकसित करते हैं जो उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए अनिवार्य माना जाता है। ये टेस्ट चार मुख्य मानदंडों में बांटे गए हैं जिन्हें बेहतर और गहन जानकारी के लिए 30 प्लस उप-मानकों में अलग-अलग विभाजित किया गया है। वीएमसी दिशा और वीएमसी विजन, दोनों में जिन मानकों पर छात्र अपनी दक्षता और क्षमताओं को परख सकते हैं, वे हैं ओरिएंटेशन स्टाइल, इंटरेस्ट, पर्सनैलिटी और एप्टीट्यूड। दूसरों के लिए हमेशा बेंचमार्क तय करने में अग्रणी वीएमसी ने नेशनल एडमिशन टेस्ट (एनएटी) नामक दाखिला और प्रतिभा जांच परीक्षा शुरू करने वाला पहला संस्थान रहा है। वीएमसी नियमित क्लासरूम कोर्स के लिए ऑनलाइन मूल्यांकन प्लेटफॉर्म शुरू करने में भी हमेशा आगे रहा है। एक बार फिर एक नई और पहली मुहिम शुरू करते हुए वीएमसी दिशा और विजन के जरिये शिक्षा उद्योग में शीर्ष मुकाम हासिल करने की ओर अग्रसर है। सौरभ ने कहा, दिशा और विजन के जरिये वीएमसी छात्रों की मनमाफिक खास और अनूठी प्रतिभा निखारने का लक्ष्य रखता है। टेस्ट देने वाले छात्रों को 30 पन्नों की विस्तृत स्ट्रीम/कैरियर डिस्कवरी रिपोर्ट दी जाएगी जिसमें सभी निर्धारित मानकों के अंक बताए जाएंगे ताकि वे अपना सपना साकार करने और अपनी रुचि के क्षेत्र के अनुरूप दिशा चुनने के लिए अपनी प्रतिभा और दक्षता की परख कर सकें। इसके अलावा, स्कूल भी अपने शीर्ष 30 छात्रों का चयन करके उन्हें संपूर्ण कंप्लीमेंटर स्ट्रीम सेलेक्टर/कैरियर डिस्कवरी टेस्ट में शामिल होने का सुझाव भेज सकते हैं। साथ ही स्कूल विशेष 199 रुपये के विशेष शुल्क पर सभी छात्रों को स्ट्रीम सेलेक्टर/कैरियर डिस्कवरी टेस्ट में भेजने की सिफारिश कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *