उत्तराखंड को मिल रहा केंद्र की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ
देहरादून। भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार की और से मेडीकल में आरक्षण निर्धारित करने से
ओबीसी और गरीबो के लिए सौगात है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग की सुनवाई हुई है और गरीबो तथा निम्न वर्ग का विशेष ख़याल रखा गया है। ओबीसी को 27 प्रतिशत और गरीबो को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलने से निश्चित रूप से उत्तराखंड को भी लाभ मिलेगा। पिछले कुछ वर्षो में सरकार ने मेडिकल सीटों को बढ़ाया है। 2014 से अब तक 56 प्रतिशत सीटों की वृद्धि हुई है। उतराखंड को केंद्र की चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है और यह राज्य के विकास में अहम साबित हो रही है। कौशिक ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की और भारत की साख विश्व की अग्रणी सूची में दर्ज हुआ है।
पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलना पिछड़ों के सशक्तिकरण में मील का पत्थर है।
जब देश में अनुसूचित जाति आयोग ओर अनुसूचित जनजाति आयोग बना, उसी समय अगर सशक्त पिछड़ा वर्ग आयोग बना दिया गया होता, उसे संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया होता, तब आज पिछड़े वर्ग के लोगों की सामाजिक दशा कुछ और होती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पिछड़े वर्ग के सशक्तिकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल की है। यह देश की बड़ी आबादी वाले पिछड़े वर्गों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक सशक्तिकरण एवं उनका सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।