पूर्वी जिला पुलिस ने चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक दिल्ली सिविल डिफेंस में काम कर चुका है। जबकि दूसरा युवक एक निजी कम्पनी में कूरियर बॉय का काम कर चुका है। दोनों आरोपी अंकित अग्रवाल और सुवोजीत आचार्य अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए, कपड़े और कुछ दस्तावेज व मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी अपने और प्रेमिकाओं के महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस उपायुक्त प्रिंयका कश्यप ने बताया कि 12 अगस्त को एक युवती ने अपने साथ लूटपाट की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पीड़िता के दोस्त शावेज से संपर्क किया गया और आरोपी के गूगल पे अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर हासिल किया गया। इसके बाद मोबाइल नंबर का पता मांगा गया। लेकिन बताए गए पते पर कोई नहीं मिला। आरोपी का फोन नंबर ट्रू कॉलर ऐप में भी डाला गया था। जिसमें उसका नाम राजा बताया गया था। जिसके बाद पुलिस ने सुवोजीत आचार्य उर्फ राजा की पहचान कर उसके घर के पास ट्रेप लगाया और सुवोजीत आचार्य और उसके दोस्त अंकित अग्रवाल दबोच लिया।