विराट कोहली एंड कंपनी ने यह साबित कर दिया है कि वह दुनिया के किसी भी कोने में जाकर जीत दर्ज कर सकते हैं और विरोधी टीम कोई भी हो, यह टीम इंडिया किसी से डरने वाली नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हों या इंग्लिश खिलाड़ी, विराट की अगुवाई वाली इस टीम को हर लहजे में जवाब देना आता है। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की 151 रनों की शानदार जीत के बाद मैन ऑफ द मैच चुने गए केएल राहुल ने स्लेजिंग को लेकर कहा कि ऐसी छींटाकशी का हम लोगों को फर्क नहीं पड़ता है। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कई बार इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ी आपस में उलझते नजर आए थे।मैच के बाद जब राहुल से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘जब दो टॉप की टीमें भिड़ती हैं, तो आप शानदार स्किल्स के साथ कुछ छींटाकशी की भी उम्मीद करते हैं। हम इस तरह की छींटाकशी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। आप हमारे एक खिलाड़ी को टारगेट करो और हम 11 के 11 वापस उससे भिड़ जाएंगे।’ जेम्स एंडरसन-विराट कोहली, जोस बटलर-जसप्रीत बुमराह मैच के दौरान आपस में कहासुनी करते देखे गए थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने भी इंग्लिश खिलाड़ियों को उनकी भाषा में जमकर जवाब दिए। केएल राहुल ने पहली पारी में 129 रनों का योगदान दिया था, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ही फील्डिंग के समय राहुल पर इंग्लिश क्राउड ने शैंपेन की बोतल के ढक्कन फेंके थे।