-कैंपटी फॉल में पानी बढ़ने से आवाजाही पर लगाई रोक
राजधानी देहरादून में शुरू हुई बारिश लगातार बारह घंटे तक होती रही। इससे शहर से लेकर देहात तक जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मूसलाधार बारिश के चलते जहां राजधानी के बड़े प्रमुख चौराहों दिलाराम चौक, सर्वे चौक, घंटाघर, महाराजा अग्रसेन चौक, कारगी चौक, बुद्धा चौक पर जबरदस्त जलभराव हो गया। वहीं, कई इलाकों में स्थित नालों में उफान आ जाने से भारी मुसीबत खड़ी हो गई।
मूसलाधार बारिश के चलते नालों का पानी आसपास की दुकानों व घरों में घुस गया। इसके चलते लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश से दिन के समय राजधानी के प्रमुख चौराहों पर जलभराव होने यातायात जाम हो गया। चौराहों से गुजर रहे लोगों को भी परेशानियां झेलनी पड़ीं।
यातायात बहाल कराने को लेकर पुलिसकर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरी ओर विकासनगर, साहिया, चकराता, मसूरी, समेत कई इलाकों में दर्जनभर सड़कें टूट गई हैं। इन सड़कों पर यातायात बंद हो गया, जिसके चलते लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।