शहर के अंदर आवारा पशु पकड़ने वाले निगम के वाहनों में मधुर धुन बजती रहेगी, ताकि पशु वाहन के अंदर विचलित न हों। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पशुओं को पकड़ने के लिए अपने बेड़े में ऐसे पांच वाहनों को शामिल किया है। जल्द ही बाकी निगमों में भी यह पहल शुरू होने की उम्मीद है।
उत्तरी निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं के लिए नई पशु एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। इन गाड़ियों में आवारा पशुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, जैसे कि पशुओं को उतारने व चढ़ाने के लिए गाड़ी में हाइड्रोलिक सिस्टम लगाया गया है। पशु गाड़ी में विचलित न हों उसके लिए मधुर धुन का भी प्रबंध इन गाड़ियों में किया गया है। स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सभी जोन के लिए ऐसी एक-एक पशु एम्बुलेंस की व्यवस्था की है। कुल 6 पशु एम्बुलेंस चलाई जा रही हैं।