अदानी द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित

कवाई:अदानी फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के साथ बढ़ रही मौसमी बीमारियों को देखते हुए आज दिनांक 21/8/21 को ग्राम पंचायत कवाई की बस्तियों में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । अदानी फाउंडेशन के परियोजना अधिकारी दीपक मालवीय  ने बताया कि क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के साथ  फेल रही मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु अदानी फाउंडेशन की चल चिकित्सा इकाई द्वारा कवाई के अम्बेडकर बस्ती, कालबेलिया बस्ती एवं नाथ बस्ती सालपुरा में 284 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाईया दी गयी । सीएसआर हेड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि आमजन को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने हेतु अदानी फाउंडेशन द्वारा चल चिकित्सा इकाई द्वारा 28 गांवो में नियमित सेवाए दी जा रही हैं जिससे लोगों को ग्राम स्तर पर घर बैठे चिकित्सक परामर्श व दवाइयां मिल रही हैं । साथ ही अभी चल रही मौसमी बीमारियों को देखते हुये विशेष चिकित्सा शिविर बस्तियों में भी करवाए जा रहे हैं इससे पूर्व  शनिवार 7/8/21 को अटरू नगरपालिका के घरोंदा योजना, रेगर बस्ती एवं गणेश बस्ती में शिविर आयोजित कर 317 लोगों को लाभ पहुचाया गया । शिविर के साथ लोगों को कोरोना से बचाव व टीकाकरण हेतु भी जागरूक किया जा रहा हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *