आज नहीं चलेंगी 27 ट्रेनें, अभी तक 368 ट्रेन प्रभावित और 215 निरस्त

पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से रेल यातायात व्यवस्था पूरे तरीके से चरमरा गई है। पिछले चार दिनों से प्रतिदिन औसतन सौ से अधिक ट्रेनें इस रूट पर प्रभावित हो रही हैं। मंगलवार को 27 से ज्यादा रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी। रेल संचालन बेपटरी होने से आरक्षित टिकट बुक कराने वाले लगातार टिकट निरस्त कराने को मजबूर हैं।

रेलवे स्टेशनों पर टिकट निरस्त कराने वालों की लंबी-लंबी लाइन लगी रह रही है तो वहीं पूछताछ काउंटर पर जम्मू, लुधियाना, होशियारपुर, चंडीगढ़ के लिए ट्रेन कब चलेंगी पूछने वालों तांता लगा रह रहा है।

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात बेपटरी हो गई है। सोमवार को इस रूट पर चलने वाली 81 ट्रेन प्रभावित हुईं जिसमें 65 ट्रेनों को निरस्त रहीं तो 11 ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने की जगह अन्य स्टेशन पर ही टर्मिनेट कर दी गई। इसी तरह चार ट्रेन को परिवर्तित रूट से चली। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में ट्रेन प्रभावित होने की उम्मीद है। क्योंकि किसान फिलहाल पटरी से हटने के मूड में नहीं दिख रहे है। रेलवे ने 24 अगस्त के लिए 27 ट्रेनों को निरस्त रखने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *