-कुंभ में कोविड जांच फर्जीवाड़ा
तीर्थनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोविड सैंपल टेस्टिंग फर्जीवाड़े में दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिलाधिकारी हरिद्वार की जांच रिपोर्ट पर सीएम धामी के निर्देश पर शासन ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। तत्कालीन मेला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्जुन सिंह सेंगर और प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य कुंभ मेला डॉ.एनके त्यागी पर गाज गिरी है। सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
कोविड महामारी के कारण सरकार ने 1 से 30 अप्रैल तक कुंभ मेले की अधिसूचना जारी की थी। संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई फर्मों के साथ अनुबंध कर आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग का काम दिया गया था। कोविड एंटीजन टेस्ट में एक लाख से अधिक सैंपलों की फर्जी जांच करने पर सरकार ने जिलाधिकारी हरिद्वार को जांच सौंपी थी।हाल ही में डीएम ने शासन को जांच रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके आधार पर सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के दो अफसरों को निलंबित कर पहली बड़ी कार्रवाई की है। विभाग में संयुक्त निदेशक व कुंभ मेला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्जुन सेंगर और प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य डॉ.एनके जोशी को सस्पेंड किया गया।