मुंबई। प्रियंका चोपड़ा ने साफ़ साफ़ कहा है कि वो सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर कभी घबराती नहीं और उन्हें नहीं लगता कि लड़की होने के नाते कोई भी उनकी आवाज़ को दबा सकता है।
फिल्म बेवॉच के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा “मीडिया हम कलाकारों के ट्वीट को बहुत ज़्यादा महत्व देता है। हमारा ट्वीट एक आर्टिकल बन जाता है। सोशल मीडिया पर मेरे 17 मिलियन फॉलोवर हैं और मैं सिर्फ उनके लिए ट्वीट करती हूं। जबकि मीडिया उन्हीं ट्वीट को लेकर ख़बरें बना देता है, जिसके चलते एक सामान्य सी बात भी किसी बड़े मुद्दे की तरह दिखाई देने लगती है। मेरे माता-पिता ने यह सिखाया है कि सच बोलने से घबराने की आवश्यकता नहीं है।” प्रियंका ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वो लड़की की आवाज़ को दबा देंगे तो ये गलत है। वो हमेशा बिना डरे अपनी बात लोगों तक रखती रहेंगी।
बता दें कि प्रियंका का ये बयान उनके पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान ट्विटर पर डाली गई फोटो को लेकर आया है, जिसके बाद उनको ट्रोल किया गया और बाद में प्रियंका ने अपनी एक और तस्वीर के सहारे सबको जवाब दिया।