स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वार जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना की तीसरी लहर ने लगभग दस्तक दे दी है। आज जो आंकड़े सामने आए हैं, उनमें 45 हजार से अधिक नए मामले और चार लाख के करीब एक्टिव केस शामिल हैं, जो कि सरकार के साथ-साथ आम आदमी की भी चिंता बढ़ाने वाली है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में टीकाकरण के रफ्तार काफी अच्छी है। हर रोज करीब एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा रही है।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 45,352 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। फिलहाल देश में 3,99,778 एक्टिव केस है, जो कि कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत है। रिकवरी रेट राहत देने वाली है। 100 में करीब 97 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 34,791 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अभी तक देश में 3,20,63,616 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।