लखनउ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की फसल ऋण मोचन योजना मजाक बनकर रह गई है। मथुरा के गोवर्धन में एक किसान का एक पैसा माफ हुआ है। जबकि किसान का कहना है कि उसके पास करीब डेढ़ लाख रुपये का कर्ज है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के अंतर्गत मथुरा में सोमवार को करीब साढ़े पांच हजार किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र दिए गए। मथुरा की गोवर्धन तहसील में 1000 किसानों को लोन माफी के प्रमाण पत्र मिले।
इसी क्रम में गोवर्धन तहसील के गांव अड़ीग निवासी छिद्दी पुत्र डाल चंद को एक पैसे की ऋण माफी का प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं छिद्दी का कहना है कि उसने करीब डेढ़ लाख रुपये का कर्ज बैंक से लिया था। सरकार ने एक पैसे की माफी करके उसके साथ मजाक किया है। प्रमाण पत्र देखकर किसान के होश उड़ गए।