उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। सोमवार देर रात प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली। मसूरी में भी बारिश के बाद कोहरा छाया हुआ है।
वहीं, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। जहां तक राजधानी दून का सवाल है तो राजधानी दून में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
जाखन नदी के अचानक जलस्तर बढने के बाद मंगलवार दिनभर रानीपोखरी का देहरादून से संपर्क कटा रहा। शाम सवा पांच बजे वाहनों की आवाजाही शुरू होने से लोगों ने राहत मिली। दिनभर रानीपोखरी, भोगपुर और डांडी के लोग ऋषिकेश नेपालीफार्म होकर देहरादून पहुंचे।