भारतीय रेलवे सफर के दौरान कोरोना की रोकथाम के लिए हर कदम एहतियात बरतने की कोशिश करता नजर आता है. त्योहारी सीजन और कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच रेलवे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चत करने के लिए अब कोच के भीतर कोरोना संभावित जगहों को डिसइंफेक्ट करने के लिए UVC लाइट का इस्तेमाल करना शुरू किया है. खास बात ये है कि इसके लिए रोबोट का सहारा लिया जा रहा है.
कोरोना वायरस महामारी के इस समय में यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए रेलवे ने एक खास तरह का वायरलेस यूवी डिवाइस तैयार किया गया है. इससे महज ढाई मिनट में पूरी बोगी सैनिटाइज हो सकती है. इस डिवाइस के प्रयोग से आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा.