आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में बेरोजगारी का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया है। पार्टी ने आज राज्य के 70 विधानसभा क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठगा जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से उनसे पैसा तो वसूल लिया जा रहा है, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा है। पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार से युवाओं के रोजगार के लिए बेहतर पॉलिसी लाने के लिए मांग की।
देहरादून में लैंसडाउन चौक पर प्रदर्शन करते हुए आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी हुई है। आउटसोर्सिंग पर काम कर रहीं कंपनियां बेरोजगारों को लूटने का काम कर रही हैं। संबंधित विभाग में हो रहे ऐसे भ्रष्टाचार के पर पार्टी ने विभागीय मंत्री रेखा आर्य का इस्तीफा भी मांगा। इसके पहले पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने भी यह मुद्दा उठाया था।