स्कूल खुलते ही बच्चों पर टूटा कोरोना का कहर, साढ़े सात लाख हुए पॉजिटिव

कोरोना वायरस महामारी के बीच कई देशों ने स्कूलों को फिर से खोलना शुरू कर दिया है, लेकिन यह कदम बच्चों पर भारी पड़ता दिख रहा है. अमेरिका में स्कूल खुलते. ही कोरोना वायरस के मामलों में भारी उछाल देखा गया है. अगस्त के आखिरी हफ्ते में अमेरिका में ढाई लाख से ज्यादा बच्चे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, लगभग एक महीने में संक्रमित होने वाले बच्चों की संख्या साढ़े सात लाख पहुंच गई है. अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ट्रेंड पर चिंता जाहिर की है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में 250,000 से अधिक बच्चों में नए मामले सामने आए.  महामारी शुरू होने के बाद से नए बाल चिकित्सा मामलों की यह उच्चतम साप्ताहिक दर है, और यह दो सप्ताह में 10% की वृद्धि है.  वहीं, इस अवधि के दौरान पूरे अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा नए मामले भी दर्ज किए गए. इसका मतलब यह हुआ कि देश में चार नए मामलों में एक बच्चे था.

कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की वजह से बच्चों के अस्पताल तनाव में हैं. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों से पता चलता है कि 6 सितंबर को खत्म होने वाले सप्ताह में लगभग 2,500 बच्चों को कोविड-19 संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो पहले से कहीं अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार, 5 अगस्त से 2 सितंबर के बीच में साढ़े सात लाख बच्चे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *