हरियाणा के पलवल स्थित अपने घर से भाग कर आई 17 वर्षीय एक लड़की के साथ पिछले महीने कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में दो नेताओं एवं एक व्यापारी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये इन छह लोगों में से दो महिलाएं भी शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि जिन दो नेताओं को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है उनमें मध्य प्रदेश के डिण्डोरी जिले के भाजपा के कार्यालय मंत्री मनीष नायक एवं जनता दल यूनाइटेड जेडीयू के डिण्डोरी जिले का अध्यक्ष दिनेश अवधिया शामिल हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति पेट्रोल पंप संचालक डिण्डोरी निवासी अमित सोनी है. तीनों को भोपाल पुलिस ने डिण्डोरी से बुधवार को गिरफ्तार किया.डिण्डोरी जिला महामंत्री भाजपा अवध राज बिलैया ने मनीष नायक को अनैतिक कृत्यों में सम्मिलित होने की खबर प्रसारित होने के बाद बुधवार को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी के समस्त दायित्वों से मुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.वहीं मध्य प्रदेश जनता दल यूनाइटेड जेडीयू के अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दिनेश अवधिया को तत्काल प्रभाव से पार्टी के डिण्डोरी जिलाअध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. भोपाल पुलिस इस मामले में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.