त्योहारों के सीजन आ रहे हैं. एक के बाद एक महीने में कई त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में लोग एक राज्य से दूसरे राज्य की ओर छुट्टियां लेकर जाएंगे. इस बीच रेलवे में टिकट को लेकर मारामारी बढ़ेगी और लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आप कंफर्म टिकट कैसे प्राप्त करें? ये सवाल हर किसी को परेशान करने वाला है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जो आपको कंफर्म टिकट दिलाने में मदद करेगा.IRCTC द्वारा हाल ही में परिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधा के बारे में बताया है. बता दें कि यह सुविधा वैसे तो पहले से ही दी जा रही है लेकिन इस बाबत रेलवे ने फिर से जानकारी को साझा किया है. रेलवे ने लोअर बर्थ बुक करने को लेकर कहा है कि कई बार जानकारी के अभाव में लोग आईआरसीटीसी द्वारा दिए जाने वाले इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं. बता दें कि कई यात्री भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं जिसके लिए वे आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन टिकट लेते हैं. लेकिन वे भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली बर्थ की बुकिंग के प्रावधानों के बावजूद निचली बर्थ को खोजने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे हम बता दें कि आप वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए टिकट कंफर्म करवा सकते हैं.