रुड़की के पिरान कलियर में सड़क किनारे एक युवक को लाठी-डंडों से कई युवकों की पीटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच की। इस बीच पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर इमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग पर एक युवक से बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। कई युवक सड़क किनारे युवक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रहे हैं। पीड़ित युवक वीडियो में मारपीट करने वालों से गुहार लगाता नजर आ रहा है, लेकिन वे लगातार उस पर वार कर रहे हैं। बीच बचाव कराने वाले युवक के दोस्त से भी युवकों ने मारपीट की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की।
इस बीच सोमवार की रात पीड़ित युवक हरीश और उसका दोस्त शुभम निवासी भोगपुर, लक्सर ने कलियर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे वह घर से बाइक लेकर सहारनपुर जा रहे थे। इमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग पर पहुंचे तो अभिषेक, महिपाल और सागर निवासी इस्माइलपुर, लक्सर ने अपने साथियों के साथ उन्हें रोक लिया। इसके बाद लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस बीच मोबाइल और नौ हजार रुपये भी मारपीट में कहीं गिर गए। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि अभिषेक, सागर, महिपाल निवासी इस्माइलपुर, लक्सर और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उनकी तलाश की जा रही है।