उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पहले डेंगू केवल फिरोजाबाद तक सीमित था लेकिन अब कई जिलों में डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं. साथ ही वायरल बुखार का भी कहर बढ़ता जा रहा है. बता दें कि फिरोजाबाद में अबतक 12,000 से अधिक लोग डेंगू और वायरल की चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि लगभग सभी जिलों का ऐसा ही हाल है. इस दौरान मलेरिया विभाग ने डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए कई इलाकों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराकर निरोधात्मक कार्रवाई की है. फिरोजाबाद में अबतक कुल 151 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 450 से ज्यादा बच्चे अभी स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं. प्रयागराज में अबतक 97 डेंगू-वायरल के मामले सामेन आ चुके हैं.कानपुर जिले के सीएमएस डॉ. अनिल निगम ने बताया कि उर्सला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना बुखार के 75-100 मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं रैपिड टेस्ट में 2 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया था. बता दें कि इससे पहले जिले में बुखार के दो और रोगियों की मौत हो गई.