इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रसोमा चौराहे पर आने-जाने वाले यात्री अचानक ठहर कर एक युवती का डांस देखने लगे जो चौराहे पर डांस कर रही थी. पहले तो लोगों को लगा कि यह इंदौर पुलिस की उस मुहिम का हिस्सा है जिसमें लोग अपने परिजनों के जन्मदिन पर ट्रैफिक की सेवा करने के लिए एक घंटा चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसे महज लोकप्रियता पाने का तरीका मान रहे हैं.
दरअसल, इंदौर के रसोमा चौराहे पर एक लड़की का फ्लैश मॉब करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शहर के व्यस्त चौराहों में से एक रसोमा चौराहे पर श्रेया कालरा नाम की मॉडल चौराहे पर आकर रेड सिग्नल पर अचानक डांस करने लगी जिससे चौराहे पर खड़े लोग काफी चौंक गए.हालांकि रेड लाइट के दौरान ही श्रेया ने यह डांस किया और उसने अपने सोशल मीडिया पर लोगों से मास्क पहने की अपील करते हुए इस फ़्लैश मॉब को किया है.