हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में ई-विधानसभा प्रणाली लागू की जाएगी। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। इस प्रणाली के तहत विधानसभा के सभी रिकॉर्ड्स डिजिटल होंगे। कोई भी पेपर वर्क नहीं होगा।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ई-प्रणाली लागू करने की दिशा में अभी तक की गई कार्यवाही को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। विधानसभा अधिकारियों ने ई-विधानसभा मॉडल का प्रस्तुतीकरण दिया। ई-विधानसभा प्रणाली का इस्तेमाल सबसे पहले हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में किया गया है।
ई-विधानसभा प्रणाली से संबंधित कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया
विधानसभा प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा को ई-विधानसभा बनाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया और कार्यवाही की जा रही है। जिसमें लोकसभा सचिवालय से भी इस संबंध में वार्ता की गई है। विधानसभा से संबंधित डाटा को अपलोड करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं चार चरणों में विधानसभा के कर्मचारियों को ई-विधानसभा प्रणाली से संबंधित कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण भी दिया गया है।