देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे धीरे कम हुआ है. हालांकि संभावित तीसरी लहर की आशंका की वजह से तमाम तरह के ऐहतियात बरते जा रहे हैं. राज्य सरकारों ने कोरोना पर काबू पाने के लिए अलग अलग तरह की पाबंदियां लगाई हु्ई हैं. कई राज्यों में बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के आप वहां एंट्री नहीं कर सकते. जबकि कुछ राज्यों में जाने के लिए वहां के पोर्टल पर अपने आगमन की तारीख, कोविड नेगेटिव रिपोर्ट समेत तमात तरह की जानकारी पहले ही देनी होती है. वहीं, इन सबके बीच वैक्सीन को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.