कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में 19 महीने से बंद पड़े छोटे बच्चों के स्कूल अब 21 सितंबर को खुल रहे हैं. राज्य सरकार ने पहली से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं के लिए दोबारा स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है. प्रदेश के निजी व सरकारी दोनों ही स्कूलों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. बंद पड़े निजी-सरकारी स्कूलों का कहना है कि सरकार जो भी गाइडलाइन जारी करेगी उसका पूरा पालन करते हुए स्कूलों में छोटे बच्चों की पढ़ाई करवाई जाएगी. बच्चों के स्कूल आने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूर ली जाएगी. करीब डेढ़ वर्ष से सभी राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया था. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद पिछले वर्ष नवंबर महीने में नौवीं से 12वीं और इस वर्ष फरवरी में छठी से आठवीं तक के लिए स्कूल खुले थे. लेकिन, अप्रैल महीने में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद एक दफा फिर स्कूल बंद हो गए थे. दूसरी लहर में संक्रमण कम होने के बाद इस वर्ष दो अगस्त से नौवीं से 12वीं व 16 अगस्त से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल चुके हैं.