काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शंटिंग लाइन गौला नदी में समाई, ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शंटिंग लाइन का कुछ हिस्सा भू कटाव के चलते गौला नदी में समा गया। इस कारण काठगोदाम स्टेशन को आने और जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ा है। लालकुआं रेलवे स्टेशन यार्ड पूरी तरह से जलमग्न हो गया। काशीपुर-लालकुआं रेलखंड पर बनी सुरक्षा दीवार के गिरने से भी रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शंटिंग लाइन गौला नदी की तरफ है। भारी बारिश के कारण गौला का जलस्तर बढ़ गया। इससे सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे शंटिंग लाइन वाले हिस्से में बारिश ने भारी कटाव किया। इससे शंटिंग लाइन के सौ मीटर से अधिक रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा। शंटिंग लाइन का कुछ हिस्सा नदी में समा गया, बाकी हवा में झूल गया। सूचना मिलने पर रात को रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी गई।

इसके बाद रेलवे ने काठगोदाम स्टेशन को आने वाले काठगोदाम- लखनऊ विशेष ट्रेन को इज्जतनगर स्टेशन, जैसलमेर-दिल्ली- काठगोदाम( रानीखेत एक्स.) को रुद्रपुर, हावड़ा- काठगोदाम( बाघ एक्सप्रेस) को रामपुर स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया गया।

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
-काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन (04125)
-नई दिल्ली-काठगोदाम के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन (02040)
-काठगोदाम-नई दिल्ली के मध्य चलने वाली विशेष ट्रेन (02039)
-काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन (02092)
-देहरादून-काठगोदाम विशेष ट्रेन (02091)
-काठगोदाम-दिल्ली विशेष ट्रेन (05036)
-रामनगर-दिल्ली विशेष ट्रेन (05356)
-दिल्ली-काठगोदाम विशेष ट्रेन (05035)
– दिल्ली-रामनगर विशेष ट्रेन (05355)
-काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम (05331/05332)
– मुरादाबाद-काठगोदाम-मुरादाबाद (05363/05364)
– रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर (05366/05334)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *