सीएम योगी आज पौने दो करोड़ लोगों के खाते में भेजेंगे 11-11 हजार रुपये

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को, यानी आज प्रदेश के करीब पौने दो करोड़ लोगों के खाते में 1100-1100 रुपये भेजेंगे. सीएम योगी के भेजे ये रुपये ऐसे लोगों को मिलेंगे जिनके बच्चे यूपी सरकार के परिषदीय स्कूलों में पढ़ते हैं. उन बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 1100 रुपये दिए जाएंगे. इनमें दो यूनिफॉर्म के लिए 300 रुपये प्रति यूनिफॉर्म 600 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये, स्कूल बैग के लिए 175 और जूते के लिए 125 रुपये दिए जाएंगे. लखनऊ में आयोजित समारोह में सीएम योगी ऑनलाइन इसकी शुरुआत करेंगे और ये रुपये ट्रांसफर करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों के अभिभावकों के बैंक एकाउंट की फीडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और शनिवार को कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद अभिभावकों के खातों में धनराशि के ट्रांसफर का काम शुरू हो जाएगा. बता दें कि यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग ने छात्रों के निःशुल्क यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर व स्कूल बैग की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजने के लिए प्रेरणा डीबीटी ऐप सिंतबर में लांच किया था और इसके बाद ऐसे बच्चों के सभी अभिभावकों का आधार कार्ड के साथ डाटा इसमें शामिल किया गया है. महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने पिछले दिनों एप जारी होने के बाद आदेश जारी करते हुए कहा था कि सभी अभिभावकों से सहमति पत्र लेते समय उन्हें सूचित किया जाए कि यदि उनके बैंक खाते निष्क्रिय हैं तो उन्हें यथाशीघ्र सक्रिय करा लिया जाए और उसकी आधार सीडिंग अनिवार्य होगी. प्रदेश में प्राइमरी व जूनियर स्कूल के 1 करोड़ 80 लाख विद्यार्थियों को धनराशि दी जानी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *