ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुईं हैं. इसकी वजह है उनका सोशल मीडिया अकाउंट्स से पति निक जोनस (Nick Jonas) का सरनेम हटाया जाना. बॉलीवुड सिनेमा में भी खूब नमा काम चुकी प्रियंका ने हाल में इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) से चोपड़ा जोनस सरनेम हटा लिया और अब सिर्फ प्रियंका नाम है. ऐसे में अफवाहों का बाजार खूब गर्म है कि मैट्रिक्स 4 एक्ट्रेस और सिंगर पति निक जोनस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सोशल मीडिया की दुनिया में लोग दोनों के रिश्तों में कथित खटास पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने दोनों के बीच मधुर रिश्ते ना होने के साथ तलाक तक का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने फनी मीम शेयर करते हुए लिखा- बेटा अब घर जाओ अब हो गया. ऐसे ही एक यूजर ने कहा कि आने वाले दिनों में और ड्रामा सामने आएगा. एक कमेंट में कहा गया- शुरू हो गया एक और ड्रामा, लंबा चलेगा.