आप ने हरिद्वार से शुरू की मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना

आम आदमी पार्टी के सीएम पद के दावेदार सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड में सत्ता में आने पर तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की हरिद्वार से टिकट जारी कर शुरुआत की। अजय कोठियाल ने कहा कि शुक्रवार से प्रदेशभर में यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर उत्तराखंड के नवनिर्माण और आध्यात्मिक राजधानी के लिए आशीर्वाद लिया।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि 21 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार दौरे पर उत्तराखंड की जनता के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। जिसमें अयोध्या में रामलला, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब जैसे पवित्र स्थान शामिल हैं। यात्रा का सारा खर्च सरकार उठाएगी। अरविंद केजरीवाल की उसी घोषणा की धर्मनगरी से विधिवत गंगा पूजन के साथ शुरुआत की गई। शुक्रवार से पार्टी कार्यकर्ता प्रदेशभर में घर-घर जाकर लोगों का पंजीकरण करेंगे और योजना का लाभ पाने के इच्छुक लोगों को टिकट दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *