यमकेश्वर ब्लॉक के किमसार में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो प्रदेश के बेरोजगारों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। यह पेंशन 40 वर्ष के अधिक आयु के युवाओं को दी जाएगी। ब्लॉक में बंद पड़े आईटीआई गैंडखाल और ग्वाड़ी को दोबारा खोला जाएगा।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कि डबल इंजन की सरकार में पांच साल में प्रदेश का विकास अवरुद्ध हो गया। बीन नदी में प्रस्तावित मोटर पुल आज तक नहीं बना है। कौड़िया-किमसार मोटर मार्ग के भी बुरे हाल हैं। उन्होंने कहा कि जनता इंटर कॉलेज किमसार का राजकीयकरण किया जाएगा। बिंदवासिनी बाईपास पर्यटन के लिए खोला जाएगा। तालघाटी में बारहमासी सड़क का निर्माण किया जाएगा।