ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के साथ ही पूरे देश में दहशत का माहौल बन चुका है। केंद्र से राज्य सरकारें कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर चिंतित हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चिंता महाराष्ट्र की है। दरअसल, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोग बाहर से आते हैं, वहां ओमिक्रॉन का एक मरीज सामने आ चुका है। ऐसे में सरकार को चिंता है कि यह वैरिएंट भी कोरोना की दूसरी लहर जितना भयावह न हो जाए।
इस बीच पता चला है कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि के लिए एस-जीन जांच की बहुत कमी है। पूरे राज्य में सिर्फ दो जिलों पुणे व मुंबई में ही यह जांच किट उपलब्ध है। ऐसे में राज्य सरकार ने सभी जिलों को एस-जीन किट की खरीद के लिए लिखा है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप व्यास ने 30 नवंबर को इसको लेकर सभी जिलों को एक पत्र लिखा है। इसके तहत ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए एस-जीन टेस्ट के लिए कहा गया है। जिससे वायरस का आसानी से पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन जांच रिपोर्ट में एस-जीन की पुष्टि हो रही है, उनकी प्राथमिकता के आधार पर आगे की जांच की जानी चाहिए।