भारतीय सैन्य अकादमी में आगामी शनिवार 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड से पहले आयोजित डिप्टी कमांडेंट परेड में कैडेटों ने शानदार कदमताल की। इस दौरान कैडेट पूरे जज्बे और जोश में दिखे। डिप्टी कमाडेंट व मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल अलोक जोशी ने पासिंग बैच के कैडेटों से सलामी लेकर उन्हें अग्रिम बधाई दी। कैडेटों को दो दिन बाद कमांडेंट परेड (फुल ड्रेस रिहर्सल परेड) की अग्नि परीक्षा भी पास करनी होगी।
भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जिसमें देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट शिरकत करेंगे। इसके बाद 319 जेंटलमैन कैडेट बतौर अफसर भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन जाएंगे। जबकि मित्र देशों की सेना के लिए भी 68 सैन्य अफसर मिलेंगे।