उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में आज सोमवार को सुबह से ही मौसम खराब बना रहा। राजधानी देहरादून सहित अधिकतर मैदानी और पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहे। मसूरी में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। वहीं मौसम में आए इस बदलाव से ठंड बढ़ गई है।
प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले पाले से ठंड़क में इजाफा होगा। मौसम केंद्र ने अपने बुलेटिन में बताया कि लगभग सभी पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों पाला गिर रहा है, जो अगले कुछ दिन में बढ़ जाएगा। इससे लोगों को रात और शाम से सुबह तक तेज ठंड का सामना करना पड़ेगा। राजधानी दून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी कोहरा और पाला बढ़ने का अनुमान है।
वहीं प्रदेश में नए साल के जश्न में मौसम भी लोगों का साथ देगा। प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। राज्य के तमाम पर्यटन स्थलों में हर साल बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं।